वाराणसी : बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटें जीतने के बाद असदुद्दीन ओवैसी अब उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं. ओवैसी आज वाराणसी पहुंचे और यहां से सीधे आजमगढ़ के लिए रवाना हुए हैं. खास बात यह है कि योगी सरकार के सहयोगी दल रह चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर के निमंत्रण पर ओवैसी पूर्वांचल के दौरे पर आए हैं. बनारस पहुंचने के बाद उन्होंने बाबतपुर एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने खुलकर कहा कि अखिलेश की सरकार में मुझे पूर्वांचल में आने भी नहीं दिया गया, लेकिन अब आया हूं.
राजभर के साथ बढ़ेंगे आगे
असदुद्दीन ओवैसी बनारस के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे. यहां आने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अखिलेश पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम यहां कोशिश करने आए हैं. राजभर के साथ हम आगे बढ़ेंगे और चुनाव की तैयारी शुरू कर चुके हैं. यहां आना बेहद जरूरी था और हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.