दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अखिलेश पर फूटा ओवैसी का गुस्सा, कहा- 28 बार आने से रोका - अखिलेश पर फूटा ओवैसी का गुस्सा

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर काफी हमलावर दिखे. उनका आरोप है कि सपा शासन में हमने यहां आने का कई बार प्रयास किया, लेकिन 28 बार हमारी परमिशन याचिका निरस्त कर दी गई. अब यहां आने का मौका मिला है.

aimim leader
ओवैसी का गुस्सा

By

Published : Jan 12, 2021, 2:05 PM IST

वाराणसी : बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटें जीतने के बाद असदुद्दीन ओवैसी अब उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं. ओवैसी आज वाराणसी पहुंचे और यहां से सीधे आजमगढ़ के लिए रवाना हुए हैं. खास बात यह है कि योगी सरकार के सहयोगी दल रह चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर के निमंत्रण पर ओवैसी पूर्वांचल के दौरे पर आए हैं. बनारस पहुंचने के बाद उन्होंने बाबतपुर एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने खुलकर कहा कि अखिलेश की सरकार में मुझे पूर्वांचल में आने भी नहीं दिया गया, लेकिन अब आया हूं.

राजभर के साथ बढ़ेंगे आगे
असदुद्दीन ओवैसी बनारस के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे. यहां आने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अखिलेश पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम यहां कोशिश करने आए हैं. राजभर के साथ हम आगे बढ़ेंगे और चुनाव की तैयारी शुरू कर चुके हैं. यहां आना बेहद जरूरी था और हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.

पढ़ें :राष्ट्रीय युवा संसद में बोले पीएम मोदी- लोकतंत्र के लिए खतरा है राजनीतिक वंशवाद

सपा के समय 28 बार कैंसिल हुई परमिशन
ओवैसी ने अखिलेश पर हमलावर होते हुए कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब मैंने आने की कोशिश की थी. मुझे 12 बार यहां आने से रोका गया. 28 बार मेरी परमिशन कैंसिल की गई, लेकिन अब हम आ चुके हैं. उन्होंने बनारस में लोगों से मुलाकात के सवाल पर कहा कि एक के बाद एक करके सबसे मुलाकात करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details