दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में बंगाली भाषा बोलने वाले मुसलमानों की तलाश में ओवैसी - एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता

पश्चिम बंगाल में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को राज्य में बंगाली बोलने वाले मुस्लिम चेहरों की तलाश है, ताकि गैर उर्दू भाषी लोगों तक पार्टी की पहुंच हो सके.

असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Nov 30, 2020, 9:21 PM IST

कोलकाता : आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अपनी छाप छोड़ने को बेताब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) लोकप्रिय बंगाली बोलने वाले मुस्लिम चेहरों की तलाश में है, जो बंगाली मुस्लिमों के बीच एआईएमआईएम का संदेश फैला सके.

AIMIM की इस तरह के लोगों की तलाश इस बात का संकेत है कि राज्य में एआईएमआईएम की पहुंच अब तक केवल मुख्य रूप से उर्दू भाषी मुसलमानों तक ही सीमित है, जो राज्य की कुल मुस्लिम आबादी का लगभग छह प्रतिशत है और कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, आसनसोल उपमंडल और उत्तर दिनाजपुर में कुछ छोटे इलाकों तक सीमित है.

हालांकि, हकीकत यह कि राज्य की पूरी मुस्लिम आबादी के बीच एक छाप बनाने के लिए, एआईएमआईएम को मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद और मालदह जिलों में आबादी तक पहुंचना होगा, जहां लगभग पूरी मुस्लिम आबादी बंगाली भाषी है.

पश्चिम बंगाल में एआईएमआईएम के एक पदाधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि उनकी पार्टी का असर पश्चिम बंगाल में उर्दू भाषी और बंगाली भाषी दोनों मुसलमानों पर है, लेकिन यहां पर बंगाली बोलने वालों की कमी है. इसलिए पार्टी को बंगाली बोलने वालों को जरूरत है.

उन्होंने कहा कि हम कई गैर-राजनीतिक सामुदायिक व्यक्तित्वों के साथ नियमित संपर्क में हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही हमारे पास शानदार बंगाली बोलने वालों की एक फौज होगी.

पढ़ें - रजनी मक्कल मंद्रम की बैठक समाप्त, फैसले का इंतजार

हालांकि, एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षक असीम वकार इस मुद्दे को ज्यादा महत्व नहीं देते.

उनके अनुसार, एक बार जब पार्टी के सर्वोच्च नेता असदुद्दीन ओवैसी पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे, तो एआईएमआईएम के समर्थन में लोग सामने आएंगे और किसी भी भाषा में बोलने वालों की कमी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details