दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईलेट 2020, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड - All India Law Entrance Test

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आईलेट परीक्षा (ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट) 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इसके एडमिट कार्ड जल्द ही nludelhi.ac.in पर जारी किए जाएंगे.

ailet exam 2020
ailet exam 2020

By

Published : Aug 31, 2020, 3:15 PM IST

नई दिल्ली :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 26 सितंबर को आईलेट 2020 लॉ एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करेगी. आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि आईलेट 2020 को देश भर में 100 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में आयोजित किया जाएगा.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने एक विस्तृत अधिसूचना जारी की, जिसमें संशोधित परीक्षा तिथि के बारे में विवरण दिया गया है. उम्मीदवार जो आईलेट 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.

http://nludelhi.ac.in/download/ailet-2020/Admission%20Notice%20-%20New%20Dates%20AILET%202020.pdf

कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी आयोजित

एनएलयू दिल्ली द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति के दौरान परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया गया था.

महामारी के कारण संस्थान ने प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन दूरस्थ-प्रोक्टेड परीक्षण में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया था. हालांकि नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार आईलेट 2020 देश भर के नामित परीक्षण केंद्रों में कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा.

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

26 सितंबर 2020 तक परीक्षा स्थगित होने के बाद संस्थान ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं. एनएलयू दिल्ली या एनटीए ने प्रवेश परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी करने की तिथि की घोषणा नहीं की है, लेकिन लॉ यूनिवर्सिटी के करीबी सूत्रों ने कहा है कि छात्र आईलेट 2020 के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details