हैदराबाद : तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या करने वाले चार आरोपियों के शवों का एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने सोमवार को दूसरी बार पोस्टमार्टम किया.
गौरतलब है कि छह दिसंबर को पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में चारों आरोपी मारे गए थे.
तेलंगाना हाईकोर्ट के शनिवार को दिए गए निर्देशानुसार, दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने यहां सरकारी गांधी अस्पताल में शवों का अंत्य परीक्षण किया.
गांधी अस्पताल के अधीक्षक श्रवण कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि अदालत के आदेशों के अनुसार शव परीक्षा की वीडियोग्राफी की गई. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और वीडियोग्राफी को अदालत में पेश किया जाएगा.
श्रवण कुमार व्यक्तिगत रूप से हाई कोर्ट पहुंचे और अदालत को बताया कि शव पांच दिनों में पूरी तरह से सड़ जाएंगे, जिसके बाद अदालत ने दूसरी बार शवों के परीक्षण का आदेश दिया. परीक्षण के बाद अब आरोपियों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.