नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए दिल्ली में एम्स के कुछ रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया. डॉक्टरों ने अपने सिर पर पट्टी बांध कर काम किया और फिर काम का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की निंदा करते हुए एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने देश भर के RDA से सांकेतिक हड़ताल में शामिल होने को कहा है.
साथ ही एम्स आरडीए ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों के खिलाफ जारी और लगातार बिगड़ती हिंसा की स्थिति चिंतित और हताश करने वाली है.
बयान में कहा गया, 'कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, चिकित्सकों के हॉस्टलों पर भीड़ द्वारा हथियार के साथ हमला करने की खबरें आ रही हैं. सरकार चिकित्सकों को सुरक्षा और न्याय दिलाने में विफल रही है.'
पढ़ें:भाजपा की बैठकः शिवराज सिंह चौहान को मिली बड़ी जिम्मेवारी
इसमें कहा गया कि एम्स RDA इन घटनाओं से बेहद आहत है. एम्स आरडीए पश्चिम बंगाल के अपने सहयोगियों के समर्थन में उनके साथ खड़ी है और हमनें उनके समर्थन में 13 जून को प्रदर्शन करने और 14 जून को एक दिन के लिये हड़ताल रखने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर, ओपीडी, नियमित और वार्ड सेवाएं बंद रहेंगी.