बेंगलुरु: AICC प्रवक्ता और अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने मर्फी टाउन में रैली के दौरान एक युवक को थप्पड़ मारा. कथित तौर पर युवक उनसे दुर्व्यवहार कर रहा था. यह घटना उस समय हुई जब खुशबू उम्मीदवार रिजवान अरशद के लिये चुनाव प्रचार करने गई थीं.
युवक ने खुशबू के साथ उस समय दुर्व्यवहार किया जब वह रोड शो के लिये हलासुरु और विवेकनगर की तरफ जा रही थीं.