दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनटीए ने AIAPGET 2020 के एडमिट कार्ड जारी किए - national testing agency

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएशन टेस्ट 2020 (AIAPGET Admit Card 2020) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

AIAPGET एडमिट कार्ड 2020
AIAPGET एडमिट कार्ड 2020AIAPGET एडमिट कार्ड 2020

By

Published : Aug 21, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 1:34 PM IST

नई दिल्ली :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने औपचारिक रूप से ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएशन टेस्ट 2020 (AIAPGET Admit Card 2020) के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

जो उम्मीदवार आयुष प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं, वह अब आधिकारिक वेबसाइट यानी ntaaiapget.nic.in पर लॉग इन करके अपने एआईएपीजीईटी 2020 एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को आसानी से एआईएपीजीईटी 2020 एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने में मदद करने के लिए एक लिंक नीचे दिया गया है. https://ntaaiapget.nic.in/admitcard/admitcardaiapget.htm

29 अगस्त को आयोजित की जाएगी परीक्षा

इस वर्ष की सभी प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं की तरह आयुष प्रवेश परीक्षा भी 2020 सत्र के लिए कोविड-19 महामारी के कारण विलंबित हुई है. कई देरी और स्थगित होने के बाद परीक्षा को अब अंत में 29 अगस्त 2020 को आयोजित किया जाएगा.

परीक्षा सुबह के सत्र में यानी 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कंप्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित की जाएगी. आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 2020 ऑनलाइन

अखिल भारतीय आयुष प्रवेश परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए एनटीए ने उम्मीदवार लॉगिन पोर्टल पर हॉल टिकट प्रकाशित किए हैं.

उम्मीदवार किसी भी तकनीकी समस्या या कठिनाइयों का सामना किए बिना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

1: आधिकारिक वेबसाइट यानी ntaaiapget.nic.in पर जाएं.

2: उम्मीदवार के प्रवेश पेज के लिंक पर खोजें और क्लिक करें.

3: इनपुट फील्ड के साथ एक नए पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा.

4: पहले क्षेत्र में अपना आवेदन नंबर दर्ज करें.

5: दूसरे क्षेत्र में परीक्षा फॉर्म में उल्लिखित अपनी जन्मतिथि डालें.

6: स्क्रीन पर प्रदर्शित सुरक्षा पिन दर्ज करें.

7: आपका एआईएपीजीटी एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर दिखेगा.

8: हॉल टिकट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Last Updated : Aug 21, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details