तिरुपति : तिरुमाला तिरुपति देस्वस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के सदस्य और अन्नाद्रमुक के विधायक आर कुमारगुरु ने शनिवार को तिरुमाला में भगवान वेंकेटेश्वर के मंदिर को 3.16 करोड़ रूपये का दान दिया.
टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने बताया कि विधायक ने बार्ड से इस धनराशि से तमिलनाडु में उनके निर्वाचन क्षेत्र उलूंडुरपेट्टई में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी का एक मंदिर बनाने का अनुरोध किया है.