दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद : जगन्नाथ मंदिर परिसर के भीतर ही निकाली जाएगी रथयात्रा - rath yatra festivalamid cororna pandemic

अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा का आयोजन मंदिर परिसर के अंदर ही किया जाएगा. इसका फैसला भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने पर गुजरात उच्च न्यायालय की रोक के बाद लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा का आयोजन
जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा का आयोजन

By

Published : Jun 22, 2020, 7:39 AM IST

अहमदाबाद : कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का जुलूस निकालने पर गुजरात उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है. इसके बाद मंदिर के अधिकारियों ने मंगलवार को मंदिर परिसर के भीतर ही भगवान की रथयात्रा निकालने का फैसला किया है.

भगवान जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी, महंत दिलीप दासजी महाराज ने रविवार को कहा कि 143वीं रथयात्रा उसके सामान्य मार्ग पर नहीं निकाली जाएगी.

कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरा के मद्देनजर गुजरात उच्च न्यायालय ने शनिवार शाम को 23 जून को निकाली जाने वाली रथ यात्रा पर रोक लगाने का आदेश दिया.

पढ़ें-जगन्नाथ रथयात्रा निकालने के अनुरोध पर अनुकूल कदम उठाए जाएंगे : ओडिशा सरकार

मुख्य पुजारी ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर 143वीं रथयात्रा को छोटे स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. बड़े पैमाने पर रथयात्रा न निकालकर केवल मंदिर परिसर के भीतर ही निकाली जाएगी और और सभी अनुष्ठान विधिपूर्वक किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details