अहमदाबाद : गुजरात में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 617 मामले हैं. इनमें से सबसे अधिक 346 मामले अहमदाबाद के हैं. इसके बाद स्थानीय निकाय ने देश का सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केंद्र यहां तैयार किया है.
इसमें दो हजार मरीजों को रखने की क्षमता है. हालांकि, इसमें वही मरीज रखे जाएंगे जिन्हें कोई और बीमारी या अन्य जटिलताएं न हों.
अधिकारियों ने बताया कि गुजरात विश्वविद्यालय परिसर के पास एक छात्रावास में तैयार किए गए इस केंद्र की मदद से सरकारी अस्पतालों पर पड़ रहे बोझ को कम किया जा सकेगा.
इस केंद्र में मरीजों के लिए पुस्तकालय, योग और इंडोर खेलों की सुविधा है. अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने बताया, 'यहां हम दो हजार मरीजों को रख सकते हैं, यह देश का पहला और सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केंद्र है.'