अहमदाबाद : संशोधित नागरिकता कानून पर कांग्रेस नेता ने अहमद पटेल ने कहा कि कई राज्यों द्वारा सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जा रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार को सीएए पर पुनर्विचार करना चाहिए.
गुजरात के भरूच में मीडिया से बात करते हुए अहमद पटेल ने कहा कि पंजाब के बाद हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाने के लिए सोच रहें हैं.
उन्होंने कहा कि केरल और पंजाब की सरकार ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए हैं. इससे यह संदेश जाता है कि केंद्र सरकार को इस अधिनियम पर पुनर्विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- सीएए वाले बयान पर कपिल सिब्बल ने मारी पलटी, कहा- लड़ाई जारी रहेगी
पटेल ने कहा कि पूरे देश में लोगों के द्वारा इस अधिनियम का विरोध किया जा रहा. ऐसा नहीं है कि इन लोगों को कोई राजनीतिक पार्टी सहयोग कर रही है. इसलिए देश की जनता की भावना को देखते हुए केंद्र सरकार को इस अधिनियम पर विचार करना चाहिए.