नई दिल्ली: पराली प्रबंधन को लेकर राष्ट्रीय किसान सम्मेलन का आयोजन कर कई किसानों को सम्मानित किया गया. राजधानी दिल्ली में सोमवार को कृषि मंत्रालय ने किसानों को सम्मानित किया.
कार्यक्रम में उन किसानों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कई सालों से पराली जलाई नहीं, बल्कि पराली का समुचित निपटारा किया है.
कार्यक्रम में अलग अलग स्थानों से आए सैंकड़ो किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम में पंजाब के 10 किसानों को सम्मानित किया गया. इन किसानों के मुताबिक इन्होंने कई सालों से पराली नहीं जलाई.