दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पराली प्रबंधन : पंजाब के 10 किसानों को कृषि मंत्रालय ने किया सम्मानित - agriculture ministry felicitate farmers

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने राष्ट्रीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें पंजाब के 10 किसानों को सम्मानित किया गया. इन किसानों को प्रभावी पराली प्रबंधन को लेकर सम्मानित किया गया है. जानें पूरा विवरण

कृषि मंत्रालय ने किसानों को किया सम्मानित

By

Published : Sep 9, 2019, 10:57 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:44 AM IST

नई दिल्ली: पराली प्रबंधन को लेकर राष्ट्रीय किसान सम्मेलन का आयोजन कर कई किसानों को सम्मानित किया गया. राजधानी दिल्ली में सोमवार को कृषि मंत्रालय ने किसानों को सम्मानित किया.

कार्यक्रम में उन किसानों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कई सालों से पराली जलाई नहीं, बल्कि पराली का समुचित निपटारा किया है.

कार्यक्रम में अलग अलग स्थानों से आए सैंकड़ो किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम में पंजाब के 10 किसानों को सम्मानित किया गया. इन किसानों के मुताबिक इन्होंने कई सालों से पराली नहीं जलाई.

किसानों को किया गया सम्मानित

सम्मानित किए गए किसानों को सरकार ने 80 परसेंट सब्सिडी पर मशीनें मुहैया कराई. अब यह लोग ग्रुप बना करके मशीन का साझा उपयोग करते हैं.

पढ़ें- दो महीने के लिए बंद रहेगा देहरादून रेलवे स्टेशन, जानें कारण

किसानों ने कहा कि सभी को ऐसा ही करना चाहिए. इससे जमीन की उर्वरता भी बढ़ती. किसानों ने बताया कि उनका खर्चा भी कम हुआ है, और पराली जलाने की जरूरत भी नहीं पड़ी है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details