नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कृषि क्षेत्र में बढ़ रहे संकट को लेकर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ-साथ किसानों को आगाह किया है. कृषि क्षेत्र में किसानों पर संकट की वजह से खेती का रकबा कम होता जा रहा है. किसान अब खेती की बजाय आय के अन्य साधनों की ओर रुख कर रहे हैं और जाहिर तौर पर आज एक किसान अपनी अगली पीढ़ी को कृषि क्षेत्र में नहीं जाने देना चाहता.
इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए नरेंद्र तोमर ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश रहा है और देश की अर्थव्यवस्था भी कृषि पर आधारित रही है लेकिन ऐसी स्थिति चिंता का विषय है. अगर यही परिस्थिति लंबे समय तक रही तो आने वाले समय मे बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी. लोगों के पास पैसे तो होंगे लेकिन खरीदने के लिये खाद्य सामग्री की उपलब्धता नहीं होगी.
दरअसल, नरेंद्र तोमर ICAR के 91वें स्थापना दिवस, पुरस्कार वितरण समारोह एवं अभिनव किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे.
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की भूमिका को अहम बताते हुए कृषि मंत्री ने इस मौजूदा परिस्थिति को बदलने की बात कही.