दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: किसानों की शिकायत पर राज्य कृषि मंत्री ने किया स्टिंग ऑपरेशन

किसानों की शिकायत के बाद महाराष्ट्र के कृषि मंत्री औचक निरीक्षण करने औरंगाबाद पहुंच गए. वहां उन्होंने पाया कि यूरिया उपलब्ध होने के बावजूद दुकानदार किसानों को यूरिया नहीं दे रहे थे. कृषि मंत्री दादा भूसे ने मामले में जांच और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

कृषि मंत्री दादा भूसे
कृषि मंत्री दादा भूसे

By

Published : Jun 23, 2020, 12:29 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कई दिनों से किसान शिकायत कर रहे थे कि उनको दुकान से यूरिया नहीं मिल रही है. इसके बाद राज्य के कृषि मंत्री ने मामले की जांच करने का अनोखा तरीका निकाला. दरअसल, कृषि मंत्री दादा भूसे ग्राहक बनकर एक दुकान पर गए और दुकानदार से यूरिया मांगी. दुकानदार के पास यूरिया उपलब्ध थी, लेकिन उसने कहा कि यूरिया नहीं है.

भूसे ने मामले में कार्रवाई करते हुए गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया है. मंत्री ने सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनका यह रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

औरंगाबाद के किसानों ने यह शिकायत की थी कि जिले में यूरिया उपलब्ध नहीं है. जब कृषि मंत्री के संज्ञान में यह बात आई, तो वह औचक निरीक्षण करने औरंगाबाद पहुंच गए.

पढ़ें - बंगाल को गरीब कल्याण रोजगार अभियान में शामिल नहीं करने पर टीएमसी ने पीएम पर साधा निशाना

यूरिया नहीं मिलने पर उन्होंने दुकान पर जिला कृषि अधीक्षक को बुलाया और अधिकारी को फटकार लगाई. दुकान और गोदाम की जांच में पाया गया कि वहां खाद की 1,386 बोरियां थीं. कृषि मंत्री ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details