मुंबई: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कई दिनों से किसान शिकायत कर रहे थे कि उनको दुकान से यूरिया नहीं मिल रही है. इसके बाद राज्य के कृषि मंत्री ने मामले की जांच करने का अनोखा तरीका निकाला. दरअसल, कृषि मंत्री दादा भूसे ग्राहक बनकर एक दुकान पर गए और दुकानदार से यूरिया मांगी. दुकानदार के पास यूरिया उपलब्ध थी, लेकिन उसने कहा कि यूरिया नहीं है.
भूसे ने मामले में कार्रवाई करते हुए गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया है. मंत्री ने सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनका यह रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.