नई दिल्ली : कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल कर लिए जाने का भरोसा जताया. बता दें कि राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की रिपोर्ट के अनुसार, किसानों की औसत मासिक आय वर्ष 2016-17 के दौरान 8,167 रुपये रही, जबकि वर्ष 2013-14 में यह 6,426 रुपये थी.
मंत्री ने तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले के समापन पर यहां कहा, 'किसानों की आय दोगुना करना सरकार की प्राथमिकता है. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित लक्ष्य निश्चित रूप से हासिल किया कर लिया जाएगा'.
उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में कई योजनाएं शुरू की गई हैं, और अगले वित्त वर्ष के लिए इस क्षेत्र के लिए बजट आवंटन में भी काफी वृद्धि की गई है.
उन्होंने एक बयान में कहा कि 2020-21 के लिए कृषि क्षेत्र का बजट आवंटन 1,50,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है.