दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवात बुलबुल से ओडिशा की कृषि को भारी नुकसान हुआ: केन्द्रीय दल - cyclone bulbul in odisha

ओडिशा में चक्रवात बुलबुल के चलते भारी तबाही देखने को मिली है. इसके चलते किसानों की समस्याएं भी बढ़ गई है. चक्रवात के कारण ओडिशा की कृषि को भारी नुकसान हुआ है. इस बात की जानकारी केंद्रीय जांच दल ने दी है.

चक्रवात बुलबुल से तबाही.

By

Published : Nov 16, 2019, 7:51 AM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा में सात सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल ने शुक्रवार को कहा कि 'बुलबुल' चक्रवात से राज्य के तटीय जिलों में कृषि और अन्य प्रतिष्ठानों को काफी नुकसान हुआ है. गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (सीएंडआईसी) सहेली घोष रॉय के नेतृत्व में दो दिन की यात्रा पर आये इस दल ने छह प्रभावित जिलों में से चार में नुकसान का आकलन किया.

चक्रवात बुलबुल से तबाही.

घोष राय ने कहा, 'तटीय इलाकों में धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. पारेषण लाइनों जैसी अन्य अवसंरचनाओं को भी नुकसान हुआ है. इस दल को दो समूहों में बांटा गया था, जिन्होंने भद्रक, बालेश्वर, केन्द्रपाड़ा और जगतसिंह पुर जिलों का दौरा किया.'

पढ़ें:चक्रवात बुलबुल : ओडिशा तट पर तबाही शुरू, कोलकाता एयरपोर्ट पर रोकी गयीं सभी उड़ानें

घोष ने यहां पत्रकारों से कहा, 'हम केन्द्र सरकार को अपनी सिफारिशें सौंपेंगे और अभी हमें ओडिशा सरकार की ओर से ज्ञापन मिलने का इंतजार है.'

चक्रवात बुलबुल से तबाही.

विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने कहा, 'बुलबुल ने 50 प्रखंडों और 12 शहरी क्षेत्रों में 37.49 लाख लोगों पर असर डाला है. इस तूफान के चलते 2.3 लाख हेक्टयर से अधिक जमीन में फसलों को नुकसान पहुंचा है.'

बता दें, चक्रवात बुलबुल साल में दूसरा बड़ा तूफान है, जिससे ओडिशा में भारी तबाही देखने को मिली है. इससे पहले गज और तितली जैसे तूफान से पूरे राज्य को परेशान होन पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details