नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में बजट 2020-21 पेश किया. उन्होंने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने 16 अहम फैसले लिए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम कुसुम योजना के तहत 20 लाख किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ा जाएगा.
बजट 2020 : किसानों की आय बढ़ाने के लिए हुए 16 अहम फैसले
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया. मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के इस पहले पूर्ण बजट में हर क्षेत्र को कुछ देने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने 16 अहम फैसले लिए हैं. जानें कृषि क्षेत्र के लिए और क्या हो सकता है खास.
बजट 2020
बिंदुवार जानें बजट 2020 में कृषि क्षेत्र को क्या मिला
- कृषि उत्पादों के लिए किसान उड़ान स्कीम
- पीपीपी मॉडल के तहत किसान रेल चलाई जाएगी
- 100 सूखा ग्रस्त जिलों के विकास पर विशेष ध्यान
- किसान बीमा योजना से जुड़े 6.11 करोड़ किसान
- कृषि में अक्षय ऊर्जा का उपयोग करना एक महत्वपूर्ण पहलू
- जैविक खेती को बढ़ावा देंगे
- 15 लाख करोड़ रुपये का कृषि ऋण बांटे जाने का लक्ष्य
- दूध की प्रोसेसिंग क्षमता को 2025 तक दोगुनी करने का लक्ष्य
- एक प्रोडक्ट, एक जिले पर फोकस
ग्रामीण और कृषि क्षेत्र में मांग बढ़ाने के लिये पीएम किसान योजना के तहत राज्यों को अधिक से अधिक किसानों का योजना के तहत लाने के लिये नये उपाय घोषित किये जा सकते हैं. नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, बिजली, सस्ते आवास, रीयल एस्टेट और निर्यात प्रोत्साहन के क्षेत्र में नये प्रोत्साहनों की घोषणा की जा सकती है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 6:26 PM IST