दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुष्कर्म पीड़िता के बयान के कारण आरोपी को मिली उच्च न्यायालय में जमानत - high court on consensual sex

दुष्कर्म के एक आरोपी को अग्रिम जमानत देते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शिकायतकर्ता के मामले की वास्तविकता पर संदेह जताया. अदालत ने कहा कि कोई भारतीय महिला शायद ही ऐसा कहे कि वारदात के बाद वह थककर सो गयी.

karnataka high court
कर्नाटक हाईकोर्ट

By

Published : Jun 25, 2020, 10:16 PM IST

बेंगलुरु : दुष्कर्म के एक आरोपी को अग्रिम जमानत देते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शिकायतकर्ता के मामले की वास्तविकता पर संदेह जताया. अदालत ने कहा कि कोई भारतीय महिला शायद ही ऐसा कहे कि वारदात के बाद वह थककर सो गयी.

अदालत ने पाया कि मामले की परिस्थितियों को देखते हुए अभी उसके लिए यह विश्वास करना कठिन हो रहा है कि शादी का झूठा वादा करके शिकायतकर्ता के साथ दुष्कर्म किया गया.

अदालत ने इस बात का भी संज्ञान लिया कि शिकायतकर्ता आरोपी के यहां दो साल से उसकी कर्मचारी थी.

न्यायमूर्ति कृष्णा एस दीक्षित ने कहा, 'शिकायकर्ता ने ऐसा कुछ जिक्र नहीं किया कि वह रात ग्यारह बजे कार्यालय क्यों गयी, उसने याचिकाकर्ता के साथ शराब पीने पर ऐतराज क्यों नहीं किया और उसने उसे सुबह तक अपने साथ क्यों रूकने दिया.'

न्यायमूर्ति दीक्षित ने कहा, 'शिकायतकर्ता का यह कथन कि इस कृत्य के बाद वह थककर सो गयी, किसी भी भारतीय महिला के लिए अनपयुक्त है.'

अदालत ने कहा, 'जब हमारी महिलाओं के साथ जोर जबर्दस्ती की जाती है, तब उनकी ऐसी प्रतिक्रिया नहीं होती है.'

अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता के विरूद्ध दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप वाकई गंभीर है लेकिन 'अकेली गंभीरता किसी नागरिक को स्वतंत्रता से वंचित करने का आधार नहीं हो सकती है जब पुलिस की ओर से कोई प्रथमदृष्टया मामला ही नहीं है.'

अदालत ने शिकायतकर्ता के इस कथित पत्र का भी संज्ञान लिया कि यदि समझौता हो जाता है कि वह अपनी शिकायत वापस ले लेगी.

अदालत ने कहा, 'शिकायतकर्ता ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि जब याचिकाकर्ता उसे यौन नजदीकियों के लिए बाध्य कर रहा था कि तब उसने यथाशीघ्र अदालत से संपर्क क्यों नहीं किया.'

पढ़ें :-सीबीएसई व आईसीएसई की 10वीं-12वीं की शेष परीक्षाएं रद्द, सुप्रीम कोर्ट में कल भी होगी सुनवाई

न्यायाधीश को आरोपी को अग्रिम जमानत से वंचित करने में कोई आधार नजर नहीं आया क्योंकि पीड़िता ने तब याचिकाकर्ता के बारे में पुलिस या लोगों को सतर्क नहीं किया जब वह रात्रिभोज के लिए होटल गयी थी एवं याचिकाकर्ता शरीब पीने के बाद कार में आकर बैठ गया. अदालत ने कुछ शर्तों के साथ उसे जमानत दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details