अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ अपने विशेष विमान एयरफोर्स वन से आगरा के खेरिया हवाई अड्रडे पर पहुंच चुके हैं. वहीं उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं. लोक कलाकार भी उनका स्वागत करेंगे.
16:28 February 24
परिवार संग आगरा पहुंचे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ अपने विशेष विमान एयरफोर्स वन से आगरा के खेरिया हवाई अड्रडे पर पहुंच चुके हैं. वहीं उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं. लोक कलाकार भी उनका स्वागत करेंगे.
16:13 February 24
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत को तैयार आगरा
15:40 February 24
LIVE आगरा में ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना हो चुके हैं. अब डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ ताज महल का दीदार करेंगे. ट्रंप के आगरा पहुंचने पर 13 किलोमीटर लंबे मार्ग पर लगभग 25 हजार स्कूली छात्र उनका स्वागत करेंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकारी और निजी स्कूलों के 25 हजार से अधिक छात्र यहां राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत करेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के छात्रों के अलावा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग 500 महिलाएं भी ऐतिहासिक शहर में ट्रंप का स्वागत करेंगी. अधिकारी ने कहा कि स्वागत के दौरान छात्रों के हाथों में भारतीय और अमेरिकी राष्ट्रीय ध्वज होंगे.
इससे पहले दिन में ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर के साथ ही शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों के साथ अहमदाबाद पहुंचे.
अमेरिका के पहले परिवार (यूएस फर्स्ट फैमिली) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में स्वागत किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर ट्रंप की अगवानी करेंगे.
गोपाल दास मेमोरियल एग्जीक्यूटिव इंस्टीट्यूट के छात्रों ने कहा कि वे अपने शहर में ट्रंप का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. संस्थान की एक छात्रा पूजा ने बताया, 'हम अपने शहर में अमेरिका के पहले परिवार का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.'
इस बीच संस्थान के अन्य छात्रों ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति के आतिथ्य का सबसे अच्छा उदाहरण पेश करना चाहते हैं.