नई दिल्ली : केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने छह फरवरी को 'चक्का जाम' किए जाने की घोषणा की है. किसान संगठन अपने आंदोलन स्थलों के निकट क्षेत्रों में इंटरनेट प्रतिबंध, अधिकारियों द्वारा कथित रूप से उत्पीड़न करने और अन्य मुद्दों के खिलाफ तीन घंटे तक राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अवरुद्ध कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.
किसान संगठनों के नेताओं ने सोमवार को दिल्ली में सिंघू बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे छह फरवरी की दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक सड़कों को अवरुद्ध करेंगे.