कटनी/भोपाल : मध्यप्रदेश के कटनी जिला चिकित्सालय के अधिकारियों की एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां नसबंदी कैंप के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आई 60 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन होना था, जिसमें 35 महिलाओं के ऑपरेशन के बाद उनकी ठीक से देखरेख नहीं की गई. यहां तक की महिलाओं को जिला चिकित्सालय के फर्श पर ही लिटा दिया गया.
जिम्मेदार अफसर महिलाओं को एक पलंग तक उपलब्ध नहीं करा सके. परिजनों का कहना है कि सरकार सब कुछ देती है, लेकिन अस्पताल प्रबंधक एक कंबल तक नहीं दे रहा है. नियमानुसार नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को ठंड और संक्रमण से बचाने के लिए पलंग पर ही लिटाना जरूरी होता है. जबकि जिला चिकित्सालय में 200 बेड हैं, लेकिन ऑपरेशन के बाद महिलाओं को अस्पताल के फर्श पर ही लिटा दिया गया.