दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चमकी बुखार: बिहार में बच्‍चों की मौत के बाद, ओडिशा ने लीची की जांच के दिए आदेश

बिहार में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत के बाद ओडिशा सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि बाजार में बिक रही लीची के नमूने लेकर उनकी जांच की जाए जिससे पता लगाया जाएगा कि लीची में स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाला विषाक्त पदार्थ मौजूद है या नही. पढ़ें पूरी खबर...

ओडिशा ने लीची की जांच के दिए आदेश

By

Published : Jun 19, 2019, 2:38 PM IST

भुवनेश्वरः बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस बुखार के कारण राज्य में भयावह स्थिति बनी हुई है.

चमकी बुखार से अब तक बिहार के मुजफ्फरपुर में ही 112 बच्चों के मरने का दावा किया गया है. जिसके बाद ओडिशा सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि बाजार में बिक रही लीची के नमूने लेकर उनकी जांच की जाए जिससे यह पता लगाया जाएगा कि इस फल में स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाला विषाक्त पदार्थ मौजूद है या नही.

पढ़ें:चमकी का कहर: बिहार भवन के बाहर हुआ प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री की बर्खास्तगी की उठी मांग

यह निर्देश उन रिपोर्टों के मद्देनजर आया है कि मुजफ्फरपुर जिले और देश के अन्य हिस्सों सहित बिहार के लीची वाले क्षेत्रों में चमकी बुखार फैल रहा है और रोग के प्रसार के लिए फलों की खपत कारकों में से है.

पढ़ें:चमकी बुखारः विवाद बढ़ने पर पहुंचे नीतीश, वापस जाओ के लगे नारे

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने खाद्य आयुक्त को बाजार में बेची जा रही लीची के नमूने को एकत्र करने और जांच के लिए कहा है.

आपकों बता दें कि इससे पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा था कि चमकी बुखार के कारण का पता लगाने के लिए गठित एक टीम ने निष्कर्ष निकाला कि रात में खाली पेट सोना ,नमी के कारण निर्जलीकरण और खाली पेट लीची खाना बीमारी के कुछ कारण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details