पटना : एलजेपी के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान का पटना के दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने उन्हें जाकर श्रद्धांजलि दी थी. इसके बाद अब चिराग पासवान ने अपने पिता के अंतिम संस्कार में मदद करने के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया बोला है. हालांकि, उन्होंने कहीं भी नीतीश कुमार का जिक्र नहीं किया है.
चिराग पासवान ने पिता के अंतिम संस्कार में मदद करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए ट्वीट कर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पापा की अंतिम यात्रा में किए गए सहयोग के लिए हृदय से आभार. सर, आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना मांगे की. बेटे के तौर पर मैं एक मुश्किल समय से गुजर रहा हूं. आप के साथ से हिम्मत और हौसला दोनों बढ़ा है.