पटना :बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा ने एनडीए से अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि वह बीजेपी के साथ होने का दावा कर रहे हैं. लोजपा 143 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसी वजह से बिहार की राजनीति में चिराग फैक्टर के कारण राजनीतिक दलों में बैचेनी है. एक तरफ बीजेपी कह रही है कि वह चुनाव के बाद इसको लेकर बात करेगी. वहीं, आरजेडी भी चिराग को लेकर कुछ कहने से परहेज कर रही है.
बता दें कि चिराग पासवान इस समय बीजेपी और आरजेडी के लिए एक्स फैक्टर बन चुके हैं. दोनों दलों से चिराग नजदीकियां बढ़ा रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है ये कि 10 नवंबर के बाद चिराग पासवान किसके काम आएंगे. लोजपा राज्य में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इससे लगता है कि वह राज्य में सरकार बनाने में एक अहम भूमिका निभा सकती है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियों पर एक नजर चिराग का अपना टारगेट
हालांकि जब से चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया, तब से ही उन्होंने अपना इरादा और टारगेट तय कर लिया है. जेडीयू को निशाने पर लेकर चल रहे चिराग ने बीजेपी के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर चर्चा की. उन्होंने यह एलान कर दिया है कि वे चुनाव के बाद भी बीजेपी के साथ रहेंगे और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.
पढ़ें :'चक्रव्यूह' में फंसे नीतीश कुमार, राजद के साथ चिराग की भी टेंशन
जेडीयू के समर्थन में खुलकर सामने आई बीजेपी
चिराग के इस एलान के बाद से बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों में खटास आ गई. इसका नतीजा यह हुआ कि बीजेपी ने खुलकर कहना शुरू कर दिया कि वो बिहार में सिर्फ हम, वीआईपी और जेडीयू के साथ हैं. लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह स्पष्ट कर दिया कि चुनाव के बाद लोजपा के साथ की बात चुनाव के बाद देखी जाएगी. इससे साफ है कि चुनाव के बाद बीजेपी, लोजपा के साथ भी जा सकती है.
आरजेडी का मुख्यमंत्री से सवाल
इधर चिराग पासवान ने कई बार नीतीश और तेजस्वी से जुड़े सवालों पर दो टूक कह दिया कि सवाल सिर्फ नीतीश कुमार से पूछे जा सकते हैं. क्योंकि तेजस्वी यादव पिछले 15 सालों से सत्ता में नहीं है. वहीं, तेजस्वी यादव भी चिराग पासवान को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. साथ ही चिराग के तरह ही आरजेडी के नेता चितरंजन गगन ने कहा कि सत्ता में नीतीश कुमार हैं, इसी कारण उन्हीं से सवाल होने चाहिए. नीतीश कुमार को जवाब देने में परेशानी क्यों है.
बिहार की राजनीति में चिराग की भूमिका अहम
चिराग पासवान के फैसले को लेकर राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर डीएम दिवाकर कह रहे हैं कि चिराग पासवान की ब्रांड वैल्यू बढ़ी है. 10 नवंबर वोटों की गिनती के बाद सरकार बनाने में चिराग पासवान की अहम भूमिका हो सकती है. जिस तरह से चिराग पासवान बीजेपी और आरजेडी दोनों के साथ रिश्ते निभा रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिहार की राजनीति में उनकी भूमिका बड़ी हो सकती है.
पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव : अलौली विधानसभा में सहानुभूति करेगी काम ?
तीन चरणों में होंगे चुनाव
बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुये हैं. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव सीत नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.