चेन्नई : चेन्नई पुलिस ने शनिवार को द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) के राज्यसभा सदस्य आर.एस. भारती को अनुसूचित जाति (एससी) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कुछ देर बाद ही डीएमके नेता को अंतरिम जमानत दे दी गई.
जमानत मिलने के बाद भारती के अधिवक्ता शनमुगा सुंदरम ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी का एकमात्र कारण यह था कि उन्होंने मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में शिकायतें दर्ज कराई थीं. उन्होंने कहा, 'हमने कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की थी और अदालत ने अंतरिम जमानत दे दी.'
बता दें कि भारती ने इस साल फरवरी में अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने 14 फरवरी को एक इंट्रा-पार्टी फोरम में एक भाषण के दौरान यह विवादास्पद टिप्पणी की थी. उनके भाषण की एक क्लिप सार्वजनिक हो गई थी.