दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अजमेर में स्मारक बनाएगा अफगानिस्तान, धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर - ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह

अफगानिस्तान से तीन दिवसीय सेमिनार के लिए दिल्ली आए अफगान दल ने अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत की. वहीं, संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अफगान के अजमेर में एक स्मारक बनाने की योजना के बारे में जानकारी दी.

अफगानिस्ता दल

By

Published : Oct 31, 2019, 9:25 PM IST

अजमेर : दिल्ली में हुई तीन दिवसीय सेमिनार 'Garib Nawaz-A bridge between harat and ajmer' में अफगानिस्तान की ओर से एक प्रस्ताव रखा गया है. जिसमें अफगानिस्तान और भारत के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अफगान ने अजमेर में एक स्मारक बनाने की योजना को बनायी है. वहीं सेमीनार में उपस्थित सभी लोगों ने अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत की.

अजमेर दरगाह के खादिम और चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद सलमान चिश्ती ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार की अनुमति मिलने के बाद अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से अफगानिस्तान की ओर से यह स्मारक स्थापित किया जाएगा.

सैयद अख्तर हुसैन से बातचीत

UAE सौर्य उर्जा के क्षेत्र में भारत के साथ काम करने को उत्सुक

सेमिनार में शामिल होने आया अफगानिस्तान का दल देर रात अजमेर पहुंचा. जहां चिश्ती ने बताया कि सेमिनार में सभी लोगों ने अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत की. इस दौरान महफिल का भी आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details