पुणे: लोगों को आपने योगा करते तो खूब देखा होगा, लेकिन पानी में योगा पहली बार देख रहे होंगे. महाराष्ट्र के पूणे में नजारा बिल्कुल ऐसा ही था, लोग स्वीमिंग पूल में योग कर रहे हैं. मिलाएं, बच्चे पुरुष सब एक साथ योग करते हैं. पुणे के एक फिटनेस सेंटर द्वारा योग के प्रचार और प्रसार के लिए प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई.
अलग-अलग गानों पर ट्रेनर लोगों को पानी में योग और एरोबिक्स कराते हैं. लोग भी पूरे उत्साह के साथ ऐसा करते देखे जा सकते हैं. गर्मी के दिनों में ये योग और एरोबिक्स का तरीका खूब चलन में है. योग करते लोग गर्मी से राहत भी महसूस करते हैं.