बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में आज से यानी की 20 फरवरी से 24 फरवरी के बीच एयरो इंडिया शो का आगाज होने जा रहा है. रनवे टू बिलियन ऑपट्यूनिटीज थीम पर आयोजित एशिया की सबसे बड़ी विमानन प्रदर्शनी में शुमार 'एयरो इंडिया' दुनिया के 100 से भी अधिक देशों के स्वागत के लिए तैयार है.
एयरो इंडिया 2019 का 12वां संस्करण 20-24 फरवरी तक बेंगलुरु के येलहंका में आयोजित किया जाएगा.
इस शो में 100 से अधिक देश हिस्सा लेंगे. आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में रक्षा क्षेत्र से जुड़े तमाम उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा. इस बार के प्रदर्शनी में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) भी हिस्सा ले रहा है.
'एयरो इंडिया' विमानन क्षेत्र में हो रही प्रगति और नए विचारों को दुनिया से साझा करने के लिए बड़ा मंच है. इस शो का मकसद मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना भी है. इसलिए इस बार डीआरडीओ भी बड़े पैमाने पर हिस्सा ले रहा है और करीब 250 प्रणालियों, तकनीकों, क्रियाशील नमूनों और नवोन्मेषों का प्रदर्शन करेगा. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
अमेरिकी नौसेना शामिल
20 से 24 फरवरी के बीच आयोजित हो रहे एयरो इंडिया शो में एफ/ए-18 सुपर हरनोट समेत अमेरिकी नौसेना के विभिन्न साजोसामान की एक खेप को प्रदर्शित किया जाएगा. इसका मकसद भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है.
इसके अलावा, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के 100 से ज्यादा कर्मी कार्यक्रम में अमेरिकी शिष्टमंडल में शामिल रहेंगे.
भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर ने कहा कि अमेरिका और भारत रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
वह एयरो इंडिया शो में शिष्टमंडल की अगुवाई करेंगे.