विशाखापट्नम :भारतीय नौसेना ग्रेटर विशाखापट्नम नगर निगम (जीवीएमसी) के साथ मिलकर विशाखापट्नम में एरियल सीडिंग (विमान या ड्रोन से बीजों का छिड़काव) का कार्य कर रही है. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम और उसके आसपास की जगहों को हरा भरा करने के उद्देश्य से जीवीएमसी की ओर से यह नेक पहल की गई है.
इस दौरान राज्यसभा सांसद, विजया साईं रेड्डी और वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ईएनसी ने उपस्थिति में हरी झंडी दिखाई. इसके बाद दो टन बीजों के साथ दो UH3H हेलीकॉप्टरों ने शुक्रवार को एरियल सीडिंग की.