नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी जीत की बधाई दी है.
आडवाणी ने कहा कि भाजपा को ऐसे अभूतपूर्व जीत की तरफ ले जाने कि लिए नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई. उन्होंने शाह को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष के रूप में अमित शाह और पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास किए हैं कि भाजपा का संदेश देश के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचे.