दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी को 742 करोड़, कांग्रेस को 148 करोड़ रुपये का चंदा मिला

भारत में दलों की मिलने वाले चंदों पर एडीआर की रिपोर्ट सामने आई है.जिसके मुताबिक बीजेपी को 2018-19 में 742 करोड़ रूपये चंदे में मिले है, जबकि कांग्रेस को 148 करोड़ रूपये चंदा मिला है. इन दलों ने चुनाव आयोग को दिये हलफनामों में यह जानकारी दी है.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Feb 28, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:10 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी को 2018-19 में 742 करोड़ रूपये चंदे में मिले जबकि कांग्रेस को 148 करोड़ रूपये चंदा मिला है. इन दलों ने चुनाव आयोग को दिये हलफनामों में यह जानकारी दी है.
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार भाजपा का चंदा 2017-18 के 437.04 करोड़ रूपये से बढ़कर 2018-19 में 742.15 करोड़ हो गया यानी उसके चंदे में 70 फीसद का इजाफा हुआ है.

एडीआर के अनुसार कांग्रेस का चंदा 2017-18 के 26 करोड़ रूपये से बढ़कर 2018-19 में 148.58 करोड़ रूपये हो गया है. यानी उसका चंदा 457 फीसद बढ़ा है. हालांकि पार्टी के चंदे में 2016-17 से 2017-18 के दौरान 36 फीसद की कमी आ गयी थी.

एडीआर ने एक बयान में कहा, 'भाजपा ने 4483 चंदों से 742.15 करोड़ रूपये मिलने की घोषणा की जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 605 चंदों से 148.58 करोड़ रूपये मिलने की घोषणा की.'

यह भी पढ़ें-सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन को प्रतिबंधित करे सरकार : हाईकोर्ट

एडीआर के अनुसार भाजपा को मिला कुल चंदा कांग्रेस, राकांपा, भाकपा, माकपा, और तृणमूल कांग्रेस को मिले कुल चंदे के तीन गुणा से भी अधिक है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details