नई दिल्ली :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) श्रेणी के तहत पीएचडी, एमफिल, एमबीए कार्यक्रम में आवेदन करने की अंतिम तारीख की घोषणा कर दी है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2020 है.
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञप्ति के अनुसार जेआरएफ श्रेणी और डिप्लोमा प्रवीणता के तहत एमबीए, एमफिल और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन पंजीकरण ऑनलाइन उपलब्ध हैं. उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना में पूर्ण अनुसूची की जांच कर सकते हैं.
https://jnu.ac.in/sites/default/files/admission/DoA_Press%20Release_Sept01-2020.pdf
कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले छात्र वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे. जिन छात्रों ने प्रवेश कार्यक्रमों के लिए आवेदन किया है वह 23 से 25 सितंबर 2020 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं.
पढ़ें-'चार में से एक युवा नहीं चाहता कोरोना का टीका लगवाना'
शेड्यूल के अनुसार एमबीए प्रोग्राम के लिए ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित उम्मीदवारों की घोषणा 9 अक्टूबर 2020 को किया जाएगा. ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू आयोजित करने की अस्थायी तारीखें 12 से 22 अक्टूबर, 2020 है. पहली मेरिट लिस्ट 29 अक्टूबर 2020 को जारी किया जाएगा.
एम.फिल और जेआरएफ श्रेणी और डिप्लोमा ऑफ प्रोफिशिएंसी के तहत पीएचडी प्रोग्राम का शेड्यूल जल्द ही जारी किए जाएंगे.