कोच्चि : बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख (सीएनएस, बीएन) एडमिरल औरंगजेब चौधरी ने कोच्चि का दौरा किया. उन्होंने अपनी पत्नी, तीन अधिकारियों, बांग्लादेश के रक्षा अताशे (डीए) और भारतीय रक्षा अताशे ढाका के साथ यह दौरा किया.
गौरतलब है कि चर्चा के बाद बीएन प्रतिनिधिमंडल के तीन अधिकारियों द्वारा बांग्लादेश के निवासी रक्षा अताशे (डीए) और भारतीय रक्षा अताशे ढाका को कमांड की गतिविधियों के बारे में बताया गया.
बांग्लादेश नेवी के सीएनएस औरंगजेब चौधरी की पत्नी डॉ अफरोज औरंगजेब ने एनडब्ल्यूडब्ल्यूए (पूर्वी क्षेत्र) की अध्यक्ष देवीना जैन के साथ बातचीत की, जिसके बाद देवीना जैन ने उन्हें नेवी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (NWWA) की पहल और कल्याणकारी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.