दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश के नेवी चीफ ने किया दक्षिणी नौसेना कमान का दौरा - aurangzeb chowdhury in visakhapatnam

बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख 10 दिसंबर को कोच्चि पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी समेत तीन अधिकारी और बांग्लादेश के रक्षा अताशे (डीए) और भारतीय रक्षा अताशे ढाका भी मौजूद रहे. पढ़ें विस्तार से...

admiral-aurangzeb-chowdhury-visits-naval-units-in-visakhapatnam
बांग्लादेश के नेवी चीफ ने किया दक्षिणी नौसेना कमान का दौरा

By

Published : Dec 12, 2019, 8:53 AM IST

कोच्चि : बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख (सीएनएस, बीएन) एडमिरल औरंगजेब चौधरी ने कोच्चि का दौरा किया. उन्होंने अपनी पत्नी, तीन अधिकारियों, बांग्लादेश के रक्षा अताशे (डीए) और भारतीय रक्षा अताशे ढाका के साथ यह दौरा किया.

गौरतलब है कि चर्चा के बाद बीएन प्रतिनिधिमंडल के तीन अधिकारियों द्वारा बांग्लादेश के निवासी रक्षा अताशे (डीए) और भारतीय रक्षा अताशे ढाका को कमांड की गतिविधियों के बारे में बताया गया.

बांग्लादेश नेवी के सीएनएस औरंगजेब चौधरी की पत्नी डॉ अफरोज औरंगजेब ने एनडब्ल्यूडब्ल्यूए (पूर्वी क्षेत्र) की अध्यक्ष देवीना जैन के साथ बातचीत की, जिसके बाद देवीना जैन ने उन्हें नेवी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (NWWA) की पहल और कल्याणकारी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.

पढ़ें : देखें, भारतीय नौसेना का प्रदर्शन

आपको बता दें कि बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख (सीएनएस, बीएन) एडमिरल औरंगजेब चौधरी ने 10 दिसंबर 2019 को कोच्चि का दौरा किया.

आईएनएस गरुड़ पर बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख (सीएनएस, बीएन) की अगवानी दक्षिणी नौसेना कमान के प्रमुख रियर एडमिरल आरजे नादकर्णी, एवीएसएम, वीएसएम, द्वारा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details