जामताड़ाः 2021 जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करने और सरना धर्म कोड को मान्यता देने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत रविवार को रेल चक्का जाम आंदोलन किया गया. इसी क्रम में जामताड़ा के काशीटांड हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. इससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ.
झाझा से आसनसोल जाने वाली ईएममू हुई प्रभावित
आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने रेल चक्का जाम कर पटरी पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इससे आसनसोल जाने वाली सवारी गाड़ी थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई. प्रदर्शनकारियों को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बलपूर्वक हटाया, जिसके बाद रेल परिचालन सामान्य हो गया.