मुंबई : महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा सीट से आदित्य ठाकरे को जीत हासिल हुई है. आदित्य ने एनसीपी के सुरेश माने को 67427 वोटों से मात दी. बता दें, पहली बार ठाकरे परिवार के किसी सदस्य ने चुनाव लड़ा था. आदित्य को 69 प्रतिशत वोट मिले. आदित्य को कुल 89248 वोट मिले.
वर्ली सीट शिवसेना की सुरक्षित सीटों में से है. 2014 में इस सीट पर शिवसेना के सुनील गोविंद शिंदे जीते थे.
आदित्य शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और पार्टी संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के पोते हैं.