दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: शिवसेना कार्यकर्ताओं की इच्छा, वर्ली से चुनाव लड़ें आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आदित्य ठाकरे को चुनाव लड़ने की मांग की है. शिवसेना के कुछ नेता आदित्य को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मान रहे हैं. आदित्य चुनाव लड़ते है तो वह ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य होंगे.

आदित्य ठाकरे

By

Published : Aug 31, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:20 AM IST

मुंबईः महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. शिवसेना नेता अनिल परब ने कहा कि पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता चाहते हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ें.

कयास लगाए जा रहा है कि 29 वर्षीय ठाकरे चुनाव इस बार विधानसभा लड़ सकते हैं. शिवसेना पार्टी के कुछ नेता उन्हें पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी मान रहे हैं.

परब ने पत्रकारों से कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वर्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पार्टी नेता सचिन अहीर, सुनील शिंदे (विधायक) और वर्ली के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि आदित्य वर्ली से चुनाव लड़ें.

पढ़ेंः21अगस्त से दोबारा शुरू होगी फडणवीस की 'महाजनादेश यात्रा'

अनिल ने कहा कि मैंने क्या अगर हर कोई चाहता है कि वह वर्ली से चुनाव लड़ें तो हम यह मांग उद्धव साहेब के पास ले जाएंगे, जो इस पर अंतिम फैसला लेंगे. उन्होंने जोर दिया कि अकेले उद्धव ठाकरे पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे.

Last Updated : Sep 29, 2019, 12:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details