दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने विभाग के लिए की अलग बजट की मांग - aditya thackeray demands separate budget

महाराष्ट्र सरकार के पयर्टन मंत्री आदित्य ठाकरने ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पर्यटन विभाग में काम नहीं किया गया है. इसलिए उन्हें पर्यटन का विकास करने के लिए अलग से बजट चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे

By

Published : Feb 25, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:00 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने विभाग के लिए अलग बजट की मांग की है.

गौरतलब है कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की महाअघाड़ी सरकार छह मार्च को अपना पहला बजट पेश करेगी.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पर्यटन विभाग पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया.

उन्होंने सोमवार की रात यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मराठी में कहा, 'हालांकि मेरे कार्यभार संभालने के बाद स्थिति बदल गई है. अब हर विधायक अपने जिले के लिए कुछ करना चाहता है. पर्यटन विभाग के पास बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए धन नहीं है. इसलिए मैं पर्यटन विभाग के लिए मुख्य बजट के साथ एक अलग बजट की मांग करता हूं.'

पढ़ें :सोनिया गांधी से मिले उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-शिवसेना की दरारें भरने की कोशिश !

बता दें आदित्य ठाकरे पहली बार चुनाव जीतकर महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन मंत्री बने हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details