कोलकता/मुंबई : कांग्रेस के सीनियर लीडर और लोक सभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने हाथरस की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सोमवार को सवाल उठाया. सवाल उठाते हुए अधीर रंजन ने कहा कि पीएम मोदी को सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की जगह 'चुप रहो भारत, शांत रहो भारत' का नया नारा देना चाहिए.
पीएम मोदी की चुप्पी पर अधीर का ट्वीट
लोक सभा में कांग्रेस नेता चौधरी ने पूछा कि जब प्रधानमंत्री लोकल से लेकर ग्लोबल तक हर मुद्दे पर बोलते हैं, तो फिर वह उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती की हत्या और कथित सामूहिक बलात्कार की घटना पर चुप क्यों हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी लोकल से लेकर ग्लोबल तक प्रत्येक मुद्दे पर मुखर रहते हैं, लेकिन हाथरस की दिल दहला देने वाली घटना पर चुप रहते हैं, आपको क्या हुआ मोदी जी? सबका साथ-सबका-विकास-सबका विश्वास? हाथरस के बाद पाखंड का खुलासा हो गया है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मोदी जी बेहतर होगा कि आप नया नारा 'चुप रहो भारत, शांत रहो भारत' गढ़ें.