दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता बोले, भारत-नेपाल के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहा चीन - अधीर रंजन चौधरी

पिछले कुछ समय से भारत और नेपाल के रिश्तों में कुछ तल्खी देखी जा रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस हालात के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि चीन डिजिटल माध्यमों से नेपाल में भारत के खिलाफ घृणा का प्रसार कर रहा है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

adhir ranjan
अधीर रंजन चौधरी

By

Published : Jun 21, 2020, 1:54 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि भारत के खिलाफ नेपाल में चीन प्रचार अभियान चला रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ गलत संदेश देने के लिए चीन एफएम रेडियो सहित सभी उपलब्ध डिजिटल और अन्य प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर रहा है.

रविवार को अधीर रंजन चौधरी ने एक ट्वीट कर लिखा कि चीन से प्रसारित संदेशों में यह बताने की कोशिश की जा रही है कि भारत, नेपाल का दुश्मन है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए और प्रभावी तरीके से इसका सामना करना चाहिए.

अधीर रंजन चौधरी के ट्वीट

चौधरी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि नेपाल हमारा पड़ोसी है, हमारा परिवार है, सदियों से हमारा मित्र रहा है. उन्होंने कहा कि चीन अपने निहित स्वार्थों के कारण नेपाल को अपने अधीन करना चाहता है.

बता दें कि नेपाल ने हाल ही में एक नया राजनीतिक नक्शा पारित किया है. नेपाल में संविधान संशोधन की इस कवायद के बाद देश के नए राजनीतिक नक्शे में नेपाल ने भारत के लिपुलेख और कालापानी को अपना भूभाग बताया है. हालांकि, भारत ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: नेपाल में नया राजनीतिक नक्शा पारित

नेपाल के नए राजनीतिक नक्शे से जुड़ी एक टिप्पणी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ दिनों पहले कहा था कि नेपाल के साथ भारत का रोटी और बेटी का संबंध है. ऐसे में अगर कोई गलतफहमी होगी तो दोनों देश इसे आपसी बातचीत से सुलक्षा लेंगे.

यह भी पढ़ें: नेपाल के साथ रोटी-बेटी का रिश्ता, दुनिया की कोई ताकत तोड़ नहीं सकती : राजनाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details