दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता सरकार से कांग्रेस नाराज, बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग - ममता पर अधीर रंजन का हमला

कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार पर तीखा हमला किया है. लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.....

अधीर रंजन चौधरी

By

Published : Oct 11, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 4:32 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार पर तीखा हमला किया है. लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. हालांकि, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ऐसा करेगी, मुझे शक है.

चौधरी ने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई बार-बार राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कहती है. अगर ऐसी स्थिति बनती है, तो राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए, लेकिन हमारा सवाल है कि क्या भाजपा के नेता इस सवाल पर गंभीर हैं या नहीं. या फिर वह बाहर से उनका विरोध करते हैं और अंदर की बात कुछ और है.

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद पोंजी घोटाले की जांज धीमी पड़ गई है. क्या प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री ममता के बीच कोई सांठगांठ है? बंगाल राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा नेताओं की गंभीरता को लेकर संदेह है.

गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने मुर्शिदाबाद हत्याकांड को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा. साथी ही केंद्र से भी सवाल किया कि क्या राज्य में राष्ट्रपति शासन लेकर आने का समय आ गया है या नहीं.

वरिष्ठ RSS कार्यकर्ता और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था है ही नहीं. वह अपने विपक्षियों के खिलाफ लूट, बलात्कार और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं.

पढ़ें-मुर्शिदाबाद हत्याकांड : हत्यारों के खिलाफ प्रदर्शन, त्वरित कार्रवाई की मांग

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार को इस बात पर विचार करना चाहिए कि बंगाल में संवैधानिक रूप से शासन चल सकता है या फिर समय आ गया है कि वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए.

कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग तृणमूल कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनावों में मुहतोड़ जवाब देंगे.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों का शव उन्हीं के घर से बरामद हुआ था. मरने वालों में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बंधु गोपाल पाल (35), उनकी पत्नी ब्यूटी और उनके बेटे अंगन (8) शामिल है. पुलिस फिलाहाल मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 11, 2019, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details