नई दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में सोमवार को कॉरपोरेट टैक्स पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 'निर्बला' सीतारमण कहा. इसके जवाब में सीतारमण ने कहा, 'मेरा नाम निर्मला है और निर्मला ही रहेगा.' उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के कारण हमारी पार्टी की हर महिला 'सबला' है."
बता दें कि सोमवार को अधीर रंजन ने संसद में अपने संबोधन के दौरान वित्तमंत्री पर तंज कसते हुए उन्हे निर्बला कहा था
लोकसभा में बोलतीं निर्मला सीतारमण. कांग्रेस .नेता ने कहा 'आपके हालात देख कर मुझे यह कहने का दिल करता है कि आपको निर्मला सीतारमण की जगह 'निर्बला' सीतारमण कहूं. क्योंकि आप मंत्री हैं, फिर भी आप, जो करना चाहती हैं, वो कर पाती हैं या नहीं, मुझे नहीं पता.'
बता दें कि इससे पहले भी अधीर रंजन ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घुसपैठिया कहा था, जिसके बाद लोकसभा में हंगामा हो गया था.
संसद में बोलते अधीर रंजन चौधरी. पढ़ें-मोदी-शाह को 'घुसपैठिया' बताने पर रामकृपाल का पलटवार, बोले - सोनिया गांधी कहां की हैं
कांग्रेस नेता के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुएकेंद्रीय गृह मंत्री प्रहलाद जोशी ने मीडिया से कहा था कि अधीर रंजन चौधरी को बिना शर्त मांफी मांगनी चाहिए.
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ सांसद रामकृपाल यादव ने अधीर रंजन चौधरी पर पलटवार किया, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह पर टिप्पणी करना बहुत ही शर्मनाक है, देश की जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी, अधीर रंजन चौधरी की सोच बहुत घटिया है, उन्होंने ओछी मानसिकता का प्रदर्शन किया है.