दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाकआउट पर बोले अधीर- देश सिर्फ राजनाथ सिंह का नहीं, सभी का है - adhir ranjan choudhary on walkout

लोकसभा सांसद और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा से कांग्रेस के वाकआउट करने के बारे में बताया कि सरकार विपक्ष को सुनना नहीं चाहती. संसद में वह भी सेना का समर्थन करना चाहते थे, मगर उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी गई.

adhir ranajan
लोकसभा सांसद और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी

By

Published : Sep 15, 2020, 6:16 PM IST

नई दिल्ली : चीन के मुद्दे पर सरकार को संसद में घेरने का मंसूबा पाले बैठी कांग्रेस को मंगलवार को झटका लगा. विपक्षी दलों की मांग पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जोरदार जवाब दिया. इसके बाद कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बोलना चाहा तो उन्हें अनुमति नहीं मिली. इसके बाद कांग्रेस के सभी सांसद लोकसभा से वाकआउट कर गए.

लोकसभा सांसद और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी

लोकसभा सांसद और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा से कांग्रेस के वाकआउट करने के बारे में बताया कि सरकार विपक्ष को सुनना नहीं चाहती. संसद में वह भी सेना का समर्थन करना चाहते थे, मगर उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी गई. देश सभी का है. सिर्फ राजनाथ सिंह का नहीं है. चीन पर मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा हो रही है मगर सदन में ही चर्चा की इजाजत नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details