दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से लखनऊ अस्पताल में मिलने पहुंचे अधिकारी और नेता - लखनऊ

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जला दिया गया. गंभीर हालत में पीड़िता को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गय. लेकिन पीड़िता की गंभीर हालत देखते हुए उसे देर शाम एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके पूर्व एडीजी जोन एसएन साबत, सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन और राज्य महिला आयोग की सदस्य पीड़िता के परिजनों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे. वहीं कांग्रेस महिला कमेटी की सदस्यों को अंदर जाने नहीं दिया गया.

ETV BHARAT
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 5, 2019, 9:31 PM IST

लखनऊ : उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाए जाने के मामले में पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गंभीर हालत में पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन पीड़िता की चिंताजनक हालत को देखते हुए देर शाम उसे एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसके पूर्व लखनऊ में इलाज के दौरान एडीजी जोन एसएन साबत पीड़िता को देखने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि पीड़िता लगभग 90 फीसदी जल चुकी है.

डॉ. डीएस नेगी से खास बात चीत

सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन सिविल अस्पताल पहुंचे
वहीं सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन भी अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मिले. सपा नेता का कहना है कि उनकी पार्टी पीड़िता के साथ खड़ी है उन्होंने कानून व्यवस्था और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे सपा एमएलसी.

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता भी पीड़िता से मिलीं
राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल सिविल अस्पताल पहुंचीं. यहां उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता की हालत जानी और परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकार से सुरक्षा पर बातचीत की जाएगी.

पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुचीं राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल

कांग्रेस महिला कमेटी की सदस्य ममता को रोका गया
कांग्रेस महिला कमेटी की सदस्य ममता चौधरी भी दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंची, लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया. इस पर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नाराजगी जताई. कांग्रेस महिला कमेटी की सदस्य ने कहा कि सीएम आवास का घेराव किया जाएगा. सुरक्षा को लेकर जल्द ही महिलाएं सीएम आवास पर पहुंचेंगी.

पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचीं कांग्रेस महिला कमेटी की सदस्य ममता चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details