मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई अब कठिन होने जा रही है, लेकिन इसे लेकर तनाव लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ तैयार हैं.
उद्धव ने रविवार को अपराह्न राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'हम यह नहीं कह सकते कि लॉकडाउन 31 मई तक खत्म हो जाएगा. हम देख रहे हैं कि किस तरह आगे बढ़ना है. आज सुबह मैंने उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की और उनसे (घरेलू उड़ानेx शुरू करने के लिए) तैयारियों के लिए और अधिक समय मांगा है.'
ठाकरे ने कहा, 'आने वाला समय महत्वपूर्ण है क्योंकि वायरस का काफी तेजी से बढ़ रहा है. मैं मेडिकल बिरादरी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हर तरह से उनके साथ हैं.'