पुरी : भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए मंदिर प्रंबधन ने सीएम को लिखा पत्र
जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिब्यसिंह देब ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में 18 जून के आदेश में आंशिक संशोधन के लिए उच्च न्यायालय से राज्य सरकार को तुरंत संपर्क करने का निवेदन किया है, ताकि पुरी रथ यात्रा को अनुमति मिल सके.
कठिन परिस्थिति में भारत-चीन, मदद की कर रहे हैं कोशिश : ट्रंप
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों पड़ोसी देश कठिन परिस्थिति में हैं. अमेरिका भारत और चीन से बात कर रहा है, ताकि उन्हें गंभीर परिस्थिति से बाहर निकालने में मदद मिल सके क्योंकि दोनों देश संघर्ष पर उतारू हो गए हैं.
इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा, उत्तराखंड समेत तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों में बनी सहमति
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांवड़ यात्रा को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से चर्चा की. बैठक में कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए कांवड़ यात्रा को स्थगित करने की सहमति दी गई. कांवड़ संघों और संतों ने भी कांवड़ यात्रा को निरस्त करने का प्रस्ताव दिया था. बैठक में तीनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
पाकिस्तान ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर के पास नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर गोलीबारी की है. इस दौरान पाक ने छोटे हथियार और मोर्टर भी दागे. भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक को मुंह तोड़ जवाब दे रही है.
आंध्र प्रदेश : जगन मोहन बोले, सभी दलों को सेना के साथ खड़ा होना चाहिए
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी की सर्वदलीय बैठक के बाद उत्पन्न मतभेदों पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राष्ट्र को एकजुट होना चाहिए और सेना के साथ सबको मिलकर खड़ा होना चाहिए.
आज है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जानें इसका इतिहास
योग हजारों सालों से भी अधिक समय से प्रचलन में है. योग जीवन का एक समग्र तरीका है जो योग के प्राचीन ज्ञान के सभी तत्वों को एकीकृत करता है, ताकि प्रार्थनापूर्वक अनुशासनमय रहते हुए, शरीर, मन और आत्मा को एक कर सकें. योग की सुंदरताओं में से एक खूबी यह भी है कि बुढ़े, युवा, स्वस्थ या कमजोर सभी के लिए योग का शारीरिक अभ्यास लाभदायक है. योग एक प्रकार से सभी को उन्नति की ओर ले जाता है.