नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी 17 जुलाई को भाषण देंगे. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के उच्च-स्तरीय खंड के विदाई समारोह (Valedictory) में पीएम मोदी संबोधित करेंगे.
मोदी के साथ नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोल्बर्ग भी संबोधित करेंगी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी सत्र को संबोधित करेंगे. उच्च-स्तरीय सेगमेंट की थीम- 'बहुपक्षवाद : 75 वीं वर्षगांठ पर हमें कैसे यूएन की आवश्यकता है,' तय किया गया है.
हर साल होने वाला यह उच्च स्तरीय सत्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के वार्षिक काम के नतीजे को दिखाता है तथा सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक समाज और शिक्षा जगत के उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों के एक विविध समूह को एकजुट करता है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत को इसी वर्ष मिली जीत के बाद इस वैश्विक मंच पर पीएम मोदी का यह पहला भाषण होगा. बता दें कि 1946 में ECOSOC का पहला अध्यक्ष भारत ही बना था.