नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के 95वें वार्षिक पूर्ण सत्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आईसीसी ने विभाजन की पीड़ा को सहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई भारत के लिए बड़ी है. भूकंप, आग, तूफान जैसी चुनौतियां सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि कभी-कभी अनेक चुनौतियां हमारे सामने आ जाती हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आईसीसी ठान ले तो नॉर्थ-ईस्ट ऑर्गेनिक फार्मिंग का हब बन सकता है. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर काम करना है. पीएम मोदी ने कहा कि एमएसएमई का दायरा लटका था जो बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि विनिर्माण में बंगाल को फिर से आगे लाया गया है.
बिंदुवार पढ़ें पीएम मोदी की बातें-
- मुश्किलों से मजबूती से लड़ने से आने वाला समय तय होता है.
- पहले से हार मानने वाले चुनौतियों से जीत नहीं सकते.
- देश आग, ओलावृष्टि और तूफान से जूझ रहा है.
- मन के हारे हार और मन के जीते जीत होती है.
- संकल्प शक्ति से ही आगे का मार्ग तय होता है.
- मुसीबत की एक ही दवाई, वो मजबूती है.
- देशवासियों में आशा और विश्वास देख सकता हूं.
- कोरोना से पूरी दुनिया लड़ रही है.
- जीत का प्रण करने वालों के सामने नए अवसर आते हैं.
- देशवासी संकल्प में है कि इस आपदा को अवसर में बदलना है.
- आत्मनिर्भरता को देशवासी ने एक इच्छा के रूप में जिया है.
- आपदा के समय में आत्मनिर्भर भारत बनाना है.
- काश हम रक्षा उत्पादन और मेडिकल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते.
- काश हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के क्षेत्र में आगे होते.
- काश हम एविएशन सेक्टर में आगे होते.
- हर बड़ा काश हर भारतीय के मन में रहा है.
- बीते छह सालों में देश की आत्मनिर्भरता की जरूरत समझी गई है.
- हमें आत्मसंयम बरतना है.
- यह लोकल के लिए वोकल होने का समय है. भारत दूसरे देशों पर निर्भरता कम करे.
- पूरे देश को आत्मनिर्भर करने का समय है.
- कोल और माइनिंग सेक्टर में सुधार किए जा रहे हैं.
- किसानों को कहीं भी उपज बेचने की आजादी मिली.
- आत्मनिर्भर अभियान से जुड़ी योजनाएं लागू की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित, हालात सुधरने में लगेगा एक साल से अधिक समय : सीआईआई
पीएम ने कहा कि देश को जिन सामान का विदेशों से आयात करना पड़ता है, उनका देश में ही विनिर्माण सुनिश्चित करने के लिए हमें कदम उठाने होंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछले पांच-छह साल में देश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य देश की नीति और व्यवहार में सर्वोपरि रहा है. कोविड-19 संकट ने हमें यह समझने का मौका दिया कि कैसे इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की गति को बढ़ाया जाए.'
उन्होंने कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था को निर्देशित कर और नियंत्रण से मुक्त करके एक प्रतिस्पर्धी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला खड़ी करने के लिए उद्योग लगाओ और चालू करो की दिशा में ले जाने का भी समय है.
मोदी ने कहा कि जन केंद्रित, जन आधारित और जलवायु अनुकूल विकास भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कामकाज का हिस्सा है. हाल में किसान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए किए गए निर्णयों ने देश की कृषि अर्थव्यवस्था को बरसों की गुलामी से मुक्त किया है. अब किसानों के पास देशभर में कहीं भी सामान बेचने की आजादी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत कोविड-19 संकट के साथ-साथ बाढ़, टिड्डी दल के हमले और भूकंप जैसी कई चुनौतियों से लड़ रहा है. आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हमें संकट को अवसर में बदलना होगा. जिन सामान का हमें आयात करना पड़ता है, उनका देश में ही विनिर्माण सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने होंगे.