दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: एकता की मिसाल ये हिंदू परिवार, करता है लाला वाले पीर बाबा की देख-रेख - culture of himachal pradesh

देवभूमि को यूं ही अद्भुत हिमाचल नहीं कहा जाता है. यहां कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जो देवभूमि की संस्कृति को समृद्ध करती है. एक हिंदू परिवार 1908 में कुल्लू आया था. उसके बाद से लेकर आज तक उनका परिवार पीर बाबा लाला वाले मजार की देखरेख कर रहा है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Sep 13, 2019, 8:18 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:16 PM IST

कुल्लू:देश में जहां सांप्रदायिक तनाव के चलते कई बार माहौल हिंसक हो जाता है वहीं देवभूमि हिमाचल धार्मिक एकता की मिसाल पेश करता है. धर्म के नाम पर लोगों के बीच पैदा हुई खाई को कम करने का एक ऐसा उदाहरण हिमाचल में देखने को मिलता है जिसे देख हर कोई प्रशंसा करने से नहीं रुकता. हम बात कर रहे है कुल्लू जिला के अखाड़ा बाजार में स्थित पीर बाबा लाला वाले मजार की. रोचक बात ये है कि वर्षों से एक हिंदू परिवार मजार की देखरेख कर रहा है.

लाला वाले पीर की कहानी, देखें वीडियो.

मान्यता है कि पीर बाबा लाला वाले की मजार में आने वाले हर श्रद्धालु की मुराद पूरी होती है. बाबा के दरबार से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता. मुरादों के साथ-साथ लोगों में सांप्रदायिक सद्भावना भी बढ़ रही है. मजार पर किसी भी जाति व कोई भी धर्म का व्यक्ति कभी भी आ सकता है. विशेष कर हिंदू समुदाय के लोगों की बाबा से एक अटूट आस्था है.

ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: देवभूमि के इस मेले में बरसते हैं पत्थर, खून निकलते ही बंद हो जाता है खेल

मजार की देखरेख में जुटे हिंदू परिवार का कहना है कि देश में दो समुदाय के बीच कई बार माहौल खराब होता है. उन्हें इसका मलाल है ऐसे में वह यही चाहते हैं कि देश में अमन व शांति का माहौल कायम रहे..

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details