दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा को 1650 करोड़ रु की मदद, बुनियादी ढांचा होगा विकसित - Agartala

ADB ने त्रिपुरा में 1,650 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकसित करने को मंजूरी दी है. इसका उद्देश्य सभी जिला मुख्यालय कस्बों को आधुनिक बनाने और भविष्य में पर्यटन एवं व्यापार की संभावनाओं को बढ़ावा देना है. पढ़ें पूरी खबर..

एशियाई विकास बैंक

By

Published : Jun 17, 2019, 1:58 PM IST

अगरतला: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने त्रिपुरा के सात जिलों में बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए 1,650 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

अधिकारी ने बताया कि एडीबी 1,650 करोड़ रुपये देगा, जिसमें से 80 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में होगी और राज्य सरकार को 20 प्रतिशत कर्ज का भुगतान करना होगा.

उन्होंने कहा, 'यह त्रिपुरा में अपनी तरह की पहली ADB सहायता प्राप्त बुनियादी ढांचा परियोजना है. इन परियोजनाओं से सभी जिला मुख्यालय कस्बों को आधुनिक बनाने और भविष्य में पर्यटन एवं व्यापार की संभावनाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.'

पढ़ें:निजी क्षेत्र के लिए सहायता का विस्तार करे एडीबी: भारत

अधिकारी ने बताया , 'ADB ने शहरी विकास विभाग की ओर से जमा किए गए ढांचागत विकास की 1,650 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इनमें अगरतला को छोड़कर सात अन्य जिला मुख्यालय के कस्बों में पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति , भूमिगत जल निकासी , भूमिगत सीवेज प्रबंधन और फुटपाथ वाली सड़कें बनाने का काम शामिल हैं.'

पढ़ें:पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट जारी, देखें आज के रेट

यह परियोजनाएं जिन कस्बों में विकसित की जानी हैं, उनमें खोवई , अंबासा , धर्मनगर , कैलाशहर , उदयपुर , विश्रामगंज , बेलोनिया शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details