अगरतला: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने त्रिपुरा के सात जिलों में बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए 1,650 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
अधिकारी ने बताया कि एडीबी 1,650 करोड़ रुपये देगा, जिसमें से 80 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में होगी और राज्य सरकार को 20 प्रतिशत कर्ज का भुगतान करना होगा.
उन्होंने कहा, 'यह त्रिपुरा में अपनी तरह की पहली ADB सहायता प्राप्त बुनियादी ढांचा परियोजना है. इन परियोजनाओं से सभी जिला मुख्यालय कस्बों को आधुनिक बनाने और भविष्य में पर्यटन एवं व्यापार की संभावनाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.'