नई दिल्ली :सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या आपके पास कोरोना वैक्सीन खरीदने और उसके वितरण के लिए पर्याप्त धन राशि है? उन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार से यह सवाल किया कि क्या कोरोना वायरस महामारी से लड़ने और वैक्सीन खरीदने और वितरण के लिए ₹80 हजार करोड़ रुपये हैं.
उन्होंने बताया कि भारत में सभी लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए ₹80 हजार करोड़ की जरूरत होगी.